अगर आप हिंदी की किसी भी विधा में लेखन में रुचि रखते हैं तो आप हमारे कलम दवात कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। आप एक प्रतिष्ठित लेखक हो या एक नवोदित लेखक, या सिर्फ लेखन की चाह रखते हैं कलम दवात आपके विचारों को आपकी कलम के जरिए पन्नों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
कलम दवात मूलतः वयस्कों के लिए है और आपकी पात्रता केवल आपकी उपस्थिति पर निर्भर करती है। कलम दवात में आपको आशु लेखन और हिंदी की सभी विधाओं में कई विभिन्न विषयों पर लिखने का अवसर प्राप्त होगा । साथ ही कलम दवात के दौरान लिखे गए कुछ लेखों को हम अपनी वार्षिक पत्रिका में स्थान देंगे और साथ ही हिंदी समाज की वेबसाइट पर भी प्रकाशित करेंगे।
कलम दवात आपको आपके जैसे रुचि रखने वाले अन्य लेखकों के साथ मिलने का एक जरिया बनता है और साथ ही एक दूसरे के साथ अपनी ज्ञान और रचनात्मकता को साझा करने का मौका भी देता है ।
कलम दवात की मासिक बैठक हर महीने के चौथे रविवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक मैनिंग सीनियर सिटीजन सेंटर, ३ डाउनी ड्राइव, मैनिंग में होती है। अधिक जानकारी के लिए आप अभिषेक मिश्रा से 0415 593 055 पर संपर्क कर सकते हैं ।