पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, हिंदी समाज अपनी वार्षिक पत्रिका ‘भारत भारती’ में प्रकाशित करने के लिए हिंदी की साहित्यिक रचनायें आमंत्रित करता है।
ये रचनाएँ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा स्वरचित लेख, कवितायें, कहानियाँ एवं चुटकुले आदि होने चाहिए। रचनाएँ मौलिक और अप्रकाशित होनी चाहिए। ये रचनायें २ पेज और उससे कम होनी चाहिए। कृपया Arial Unicode MS फॉन्ट का प्रयोग करें।
कृपया ध्यान दें, यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप किसी भी तरह से कॉपीराइट के नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। हिन्दी समाज पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया इस तरह के उल्लंघन के लिए किसी के द्वारा किए गये हर्जाना-दावा के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
रचनाएँ भेजने की अंतिम तारीख 15 मार्च है।
अधिक जानकारी के लिए कुशल कुशलेंद्र से 0432984220 पर या राज्यश्री मालवीय से 0403434530 पर सम्पर्क करें। आप अपनी रचनायें bharatbharti@hindisamajwa.org पर ईमेल कर सकते हैं, साथ में अपना एक फ़ोटो और संक्षिप्त परिचय भी भेजिये जो कि आपकी रचना के साथ पत्रिका में संलग्न किया जायेगा।